इन दो खिलाड़ियों के कारण चौपट हो गया था पार्थिव पटेल का पूरा करियर, कई बार तो चयन तक नहीं हुआ
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने के ऐलान के साथ सबको हैरान कर दिया।
पार्थिव पटेल ने बुधवार को इसकी घोषणा की। आपको बता दें, 35 साल के पार्थिव पटेल ने भारत के लिए 25 टेस्ट, 38 एकदिवसीय और 2 टी20 मैच खेले हैं। पार्थिव पटेल सबसे कम उम्र के विकेटकीपर रहे हैं। उन्होंने 17 साल और 153 दिन की उम्र में पार्थिव पटेल ने साल 2002 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया।
उन्होंने अपने करियर की शानदार शुरुआत की, हालांकि पार्थिव पटेल ने 2004 में दिनेश कार्तिक और महेंद्र सिंह धोनी के उभरने के साथ अपनी जगह खो दी। उन्होंने नवंबर 2004 में अहमदाबाद में अपने पहले रणजी ट्रॉफी मैच से दो साल और दो महीने पहले टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया।
पार्थिव पटेल ने ट्विटर के जरिए क्रिकेट को अलिवदा कहने का एलान किया है। पटेल ने लिखा, ”मैं आज अपने 18 साल लंबे क्रिकेट करियर को अलविदा कह रहा हूं। बीसीसीआई ने मुझ पर भरोसा जताते हुए 17 साल की उम्र में ही टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका दिया। बीसीसीआई ने जिस तरह से मेरा साथ दिया है उसके लिए मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा।”
पार्थिव पटेल ने उन सभी कप्तानों को धन्यवाद कहा है जिनकी अगुवाई में वह टीम इंडिया के लिए खेले। सौरव गांगुली को खासतौर से शुक्रिया अदा करते हुए पार्थिव पटेल ने लिखा, ”दादा का मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा। एक कप्तान के तौर गांगुली ने हमेशा मेरा साथ दिया और उनके साथ खेलना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही।”