वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को लगा बहुत बड़ा झटका
क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं। वो अब वर्ल्ड कप के बाकी बचे हुए मैच नहीं खेल पाएंगे।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। जहां एक ओर धवन के लिए निराशा भरी खबर है। वहीं उत्तराखंड के शानदार खिलाड़ी ऋषभ पंत के लिए अच्छी खबर है। शिखर धवन के टीम से बाहर होने के बाद ऋषभ पंत को आधिकारिक रूप से अब टीम में शामिल कर लिया जाएगा। ऋषभ पंत अच्छी फॉर्म में हैं। ऐसे विश्व कप के आगे के मैच में ऋषभ पंत को खेलने का मौका मिल सकता है।
वहीं शिखर धवन के टीम से बाहर होने पर हर को निराश है। धवन अच्छे फॉम में थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में शिखर धवन को बाएं अंगूठे में चोट लग गई थी। इस मैच में गब्बर के नाम से मशहूर धवन ने सेंचुरी मारी थी। उन्होंने 109 गेंदों पर 117 रन बनाए थे।
एक्स-रे में ये साफ नहीं हो पाया था कि उन्हें फ्रैक्चर हुआ है, लेकिन जब सीटी स्कैन कराया गया तो साफ हो गया कि उन्हें से हेयरलाइन फ्रैक्चर है। शिखर धवन की जगह ऋषभ पंत वर्ल्ड कप टीम में पहले ही शामिल हो गए हैं। वो पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच से पहले ही मैंचेस्टर पहुंच गए थे।
गौरतलब है कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रही है। कोहली की कंपनी वर्ल्ड कप में जीत का सिलसिला जारी है। वह टूर्नामेंट में सारे मैच जीती है। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। इंडियन टीम का अगला मैच अफगानिस्तान से है।