वसीम जाफर के सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने के विवाद में नया मोड़ आ गया है!

उत्तराखंड क्रिकेट टीम के पूर्व कोच वसीम जाफर को लेकर जारी विवाद में नया मोड़ा आ गया है।

उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महिम वर्मा ने जाफर पर सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने का आरोप लगाने से इनकार किया है। अमर उजाला वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक महिम वर्मा ने कहा कि उन्होंने कभी भी इस तरह के आरोप उत्तराखंड क्रिकेट के पूर्व कोच पर नहीं लगाए। इसके साथ ही वेबसाइट से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जाफर के इस्तीफा देने की बात उन्हें खुद समझ में नहीं आई, अगर कोई बात थी तो उसे बैठकर सुलझाया जा सकता था। 

महिम वर्मा ने कहा कि वसीम जाफर से इस्तीफे पर दोबारा विचार करने का आग्रह भी किया गया, लेकिन जब वो नहीं माने तो इस्तीफा मंजूर कर लिया गया। इसके साथा ही बॉयोबबल विवाद पर वर्मा ने कहा कि अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में बॉयोबबल चल रहा था, मैदान भी वहीं है और होटल भी वहीं है। ऐसे में किसी बाहरी व्यक्ति को वहां आने की इजाजत नहीं है। ऐसे में एक धार्मिक गुरु के आने की बात सामने आई थी, जिसकी जांच चल रही है। बॉयोबबल का नियम तोड़ा गया होगा तो निश्चित ही कार्रवाई होगी। 
sports

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: