NewsPauri Garhwalखेल

IPL 2020 में उत्तराखंड की बेटी तान्या का दिखेगा जलवा, एंकरिंग करती आएंगी नजर

उत्तराखंड के लिए गर्व का पल है। पहाड़ की बेटी तान्या पुरोहित शनिवार से शुरू होने वाले IPL 2020 एंकरिंग करती नजर आएंगी।

स्टार स्पोर्ट्स की ओर से जारी एंकर्स की लिस्ट में तान्या पुरोहित का नाम आया है। पहाड़ में ये देख और सुनकर खुशी की लहर दौड़ गई है। इससे पहले तान्या सीपीएल यानी कैरिबियन प्रीमियर लीग को भी होस्ट कर चुकी हैं। श्रीनगर में पली बढ़ी तान्या मुंबई में रहती हैं। पहले उन्होंने थियेटर में काम किया फिर बॉलीवुड पहुंचीं और अब एंकरिंग की दुनिया में झंडे गाड़ रही हैं।

इससे पहले भी तान्या एक बड़े स्पोर्ट चैनल्स के साथ काम कर चुकी हैं। स्टार स्पोर्ट्स ने आईपीएल के लिए तान्या का चयन ऑल इंडिया लेवल पर एंकर्स की खोज के बाद इसी साल फरवरी में किया था। लेकिन, लॉकडाउन की वजह से आईपीएल टला फिर शेड्यूल बदलना पड़ा। ऐसे में तान्या का डेब्यू भी टल गया।

तान्या जतिन सप्रू जैसे देश के दिग्गज क्रिकेट होस्ट्स के साथ आईपीएल के इस सीजन में स्क्रीन पर एंकरिंग करती हुई नजर आएंगी। इससे पहले बॉलीवुड में तान्य अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत अनुष्कमा शर्मा की सुपरहिट फिल्म एनएच-10 से की थी। एनएच-10 के बाद उन्होंने कई फिल्मों, सीरीयल्स और वेब सीरीज में काम किया। फिलहाल, तान्या एंड टीवी के चर्चित शो ‘कहत हनुमान जय सिया राम’ के मुख्य किरदारों में रोमा की भूमिका निभा रहीं थीं, लेकिन आईपीएल में मौका मिलने के बाद उन्होंने एक्टिंग से कुछ समय के लिए ब्रेक ले लिया है।

तान्या ने श्रीनगर में ही थियेटर से रूबरू हुईं थीं। तान्या के पिता प्रो. डीआर पुरोहित दुनिया के जाने माने रंगकर्मी और संस्कृति के ममर्ज्ञ हैं। तान्या के पति दीपक डोभाल पत्रकारिता में आने से पहले थियेटर में सक्रिय रहे। शायद यही वजह है कि तान्या का अभिनय से नाता जारी रहा और आज इस मुकाम तक पहुंची हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *