भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को उत्तराखंड सरकार ने दिया बड़ा सम्मान, बनाया राज्य का ब्रांड एंबेसडर
भारतीय क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उत्तराखंड सरकार ने बड़ा सम्मान दिया है।
आपको बता दें, ऋषभ पंत को उत्तराखंड सरकार ने राज्य का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ‘भारत के बेहतरीन क्रिकेट खिलाडियों में से एक युवाओं के आदर्श और उत्तराखंड के लाल ऋषभ पंत को हमारी सरकार ने राज्य के युवाओं को खेलकूद एवं जन स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‘राज्य ब्रांड एंबेसडर’ नियुक्त किया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद उन्हें वीडियो कॉल पर इस बात की जानकारी दी। जिस पर ऋषभ पंत ने सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है। बता दें कि ऋषभ पंत का जन्म उत्तराखंड में हुआ था, वह रुड़की शहर से हैं। उन्होंने दिल्ली में क्रिकेट कोचिंग ली और बाद में यहीं की रणजी टीम से क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाया। ऋषभ पंत का अब तक अंतर्राष्ट्रीय करियर शानदार रहा है। वह टीम इंडिया के लिए तीनों प्रारूप में मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।