उत्तराखंड सरकार ने लिया ऐतिहासिक फैसला, करोड़ों लोगों की जिंदगी बदल जाएगी
उत्तराखंड सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए प्रदेश में गुटखा, तंबाकू और निकोटिन की ज्यादा मात्रा वाले पान मसाला की बिक्री पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है। खाद्य सुरक्षा आयुक्त नितेश कुमार झा ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है।
सरकार ने ये फैसला लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के करोड़ों लोग जो इस तरह के पदार्थ का सेवन करते हैं वो अब नहीं कर सकेंगे, जिसके उनकी सेहत बेहतर होगी। आपको बता दें कि पान-मसालों पर प्रतिबंध लगाने वाला उत्तराखंड पहला राज्य नहीं है। इससे पहले बिहार सरकार ने भी राज्य में पान-मसालों की बिक्री पर रोक लगा रखा है।
फैसल पर क्या बोले सीएम?
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसे शुरुआती कदम बताया है। उन्होंने कहा कि अब इसे अमल कर सरकार को जनता की राय लेनी है। सीएम ने कहा कि पान-मसाले का सेवन सूबे के युवाओं को गर्त में धकेल रहा है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी के जो लोग अब तक तंबाकू के सेवन से दूर हैं, उनको इससे दूर ही रखना हमारा पहला मकसद है।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: देहरादून स्टेशन से चलने वाली सभी ट्रेनें 3 महीने के लिए रद्द, जानें पूरा शेड्यूल
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड NIT के छात्रों को सरकार ने दी बड़ी सौगात
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड की इस गुफा में सुपरस्टार रजनीकांत ने लगाया ध्यान, उनकी सादगी के लोग हुए कायल