उत्तराखंड: टनकपुर रेलवे स्टेशन से दिल्ली के बीच जनशताब्दी एक्सप्रेस को मंजूरी, लोगों में खुशी की लहर
चंपावत के टनकपुर रेलवे स्टेशन से दिल्ली के बीच जनशताब्दी एक्सप्रेस को चलने की मंजूरी की मंजूरी मिल गई है। इसके लिए जनता ने सांसद बलूनी का आभार जताया है।
दिल्ली से टनकपुर के लिए जनशताब्दी एक्सप्रेस की मंजूरी से यहां के लोगों में खुशी की लहर है। टनकपुर-बागेश्वर रेल पथ सेवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष गंगागिरि गोस्वामी, नेताजी सुभाष सेवा समिति अध्यक्ष कांतिबल्लभ जोशी समेत कई लोगों ने खुशी जताई है और रेल मंत्री पीयूष गोयल, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को शुक्रिया कहा है। टनकपुर से दिल्ली के लिए चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस से सीमांत के लोगों को इसका फायदा मिलेगा। दिल्ली आने जाने में भी काफी समय बचेगा।
सांसद अनिल बलूनी ने 17 नवंबर, 2020 को रेल मंत्री पीयूष गोयल को एक पत्र लिखा था। उन्होंने दिल्ली से कोटद्वार और दिल्ली से टनकपुर तक जन शताब्दी एक्सप्रेस चलाने की अपील की थी। रेल मंत्री ने बलूनी के आग्रह को मंजूर कर लिया है। जल्द ही दोनों स्थानों के लिए दिल्ली से जन शताब्दी एक्सप्रेस शुरू होगी।