टिहरी गढ़वाल में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में चपेट में आए इतने लोग
उत्तराखंड में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
वहीं टिहरी गढ़वाल जिले में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं। एडीएम शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि चंबा ब्लॉक क्षेत्र में पांच, नरेंद्रनगर चार, भिलंगना, जौनपुर और कीर्तिनगर ब्लॉक क्षेत्र में एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं।
वहीं उन्होंने जानकारी दी है कि अभी 2755 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।