देहरादून में 25 साल के युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, लॉकडाउन में कोचिंग सेंटर बंद होने से था परेशान
देहरादून के पटेल नगर के राजेश्वरी कॉलोनी में 25 साल के युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। युवक अपने ससुराल में रह रहा था। खबरों के मुताबिक, लॉकडाउन में कोचिंग सेंटर बंद होने की वजह से वो परेशान था। पुलिस के अनुसार, मोती बाजार का करने वाला 25 साल का ऋषभ गुप्ता पथरी बाग में कोचिंग सेंटर चलाता था। ऋषभ गुप्ता की 3 महीने पहले ही शादी हुई थी और लॉकडाउन के बाद से ही कोचिंग सेंटर बंद था। सेंटर बंद होने की वजह से ऋषभ गुप्ता डिप्रेशन में चल रहा था।
पटेल नगर थाना के प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मृतक के परिजनों ने घटना की सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। उन्होंने बताया कि मौके से 0कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि खुदकुशी की वजह का पताया लगाया जा रहा है।