उत्तराखंड वासियों को कोरोना से मिली कुछ राहत! 24 घंटे में 684 नए केस दर्ज, 13 मरीजों की मौत
उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है.
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 44 हजार के पार पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में 684 नए कोरोना के केस सामने आए हैं। जिसके बाद सूबे में संक्रमितों का आकंड़ा 44404 हो गया है।
वहीं पिछले 24 घंटे में 1031 लोगों ने कोरोना को मात दी है। प्रदेश में अभी भी 11,507 एक्टिव केस हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 13 लोगों की मौत हो गई, प्रदेश में 542 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।
आज राज्य में अल्मोड़ा में 117, बागेश्वर 3, चमोली में 17, चम्पावत में 5, देहरादून 161, हरिद्वार 80 और नैनीताल में 58, मामले आए हैं। पौड़ी में 32, पिथौरागढ़ 27, रुद्रप्रयाग 14, टिहरी में 0, यूएस नगर में 131 और उत्तरकाशी में 42 नए मामले सामने आए हैं।