सावधान! उत्तरकाशी के इस इलाके में भालू का आतंक, गौशाला में घुसकर गाय को मार डाला, दो बैलों को किया घायल
उत्तरकाशी के कई इलाकों में भालू का आतंक बढ़ता जा रहा है। भटवाड़ी ब्लाक के भंकोली गांव में भालू का आतंक देखने को मिला है।
जंगल से भालू गौशाला में घुसा और गौशाला के अंदर बंधी गाय को मौत के घाट उतार दिया। यही नहीं भालू ने गौशाला में मौजूद दो बैलों को भी घायल कर दिया। गौशाला के मालिक मानेंद्र सिंह रावत ने बताया कि शाम को उन्होंने गौशाला में गाय और बैल को चारा देकर लौटे थे। सोमवार की सुबह जब चारा देने के लिए गए तो गोशाला की बाड़ टूटी मिली। इस दौरान गौशाला में गाय और बैल मौजूद नहीं थे। उन्होंने बताया कि गौशाला से कुछ ही दूरी पर मरी हुई गाय मिली। भालू ने खाने के बाद गाय के शव को छोड़ दिया था।
उन्होंने बताया कि दोनों बैल घायल हालत में गौशाला से काफी दूर मिले। उन्होंने बताया कि सोमवार दोपहर को भी गौशाला के पास भालू दिखा। इलाके के में भालू के दिखने के बाद हड़कंप मच गया। उन्होंन इलाके में भालू के होने की सूचना वन विभाग की टीम को दी। इलाके के लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि वज जल्द से जल्द इलाके को भालू के आतंक से मुक्त कराए।
कई दिनों से भंकोली इलाके में भालू का आतंक देखने को मिल रहा है। भटवाड़ी ब्लाक के रैथल, बंद्राणी, नटीण गांव में भालू किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। आलम ये है कि भालू की दहशत की वजह से गांव की महिलाएं खेतों में फसल काटने तक नहीं जा रही हैं।