फोटो: सोशल मीडिया
उत्तरकाशी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जानकारी के मुताबिक पुरोला पुलिस ने बाइक चोर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए शख्स के कब्जे से चोरी की चोरी तीन बाइक भी बरामद की हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी पुरोला और नौगांव क्षेत्रों से बाइक चोरी कर हरियाणा में बेचने का काम करता था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
पुरोला थानाध्यक्ष प्रदीप तोमर ने बताया कि बीती 6 जनवरी और 14 जनवरी को पुरोला निवासी लोकेंद्र सिंह और रविन्द्र सिंह ने अपनी-अपनी बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी, वहीं, दिनेश सिंह ने भी एक बाइक चोरी की शिकायत दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुरोला थानाध्यक्ष प्रदीप तोमर के नेतृत्व में एक टीम गठित की। जिसके बाद टीम ने चोर की तलाश शुरू कर दी।
गिरप्तार किए गए आरोपी का नाम शुभम जगूड़ी है जो पुरोला का ही निवासी है। पुलिस ने साथ ही उसके कब्जे से चोरी की तीन बाइक भी बरामद कर दी।
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सेवराई तहसील क्षेत्र में सड़क हादसे में जान गंवाने…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के गहमर कोतवाली क्षेत्र के सायर गांव में एक महिला…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सेवराई तहसील क्षेत्र के गहमर कोतवाली के सायर गांव…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की गहमर पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सेवराई तहसील के बसुका गांव में ग्राम प्रधान पर…
उत्तर प्रदेश शासन भले ही अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर कार्यालय पहुंचने के सख्त…
This website uses cookies.