इजरायली दूतावास के बाहर धमाके के बाद हरिद्वार में हाई अलर्ट, कुंभ को देखते हुए और बढ़ाई गई सुरक्षा
दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास हुए ब्लास्ट के बाद से सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। वहीं उत्तराखंड के हरिद्वार में एसएसपी द्वारा महाकुंभ को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है।
जिसके बाद हरिद्वार पुलिस ने हरकी पैड़ी, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और हरिद्वार के मुख्य स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। बता दें, कुंभ को लेकर पुलिस पहले से ही अलर्ट मोड पर है। कुंभ मेले को देखते हुए पुलिस सुरक्षा को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहती। हरिद्वार के धार्मिक स्थान हरकी पौड़ी सहित बॉर्डर पर भी सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
गौरतलब है कि दिल्ली में शुक्रवार को इजराइली दूतावास के पास एक धमका हुआ। आसपास खड़ी गाड़ियों के कांच टूट गए। इस धमाके को इजराइल ने आतंकी हमला करार दिया। वहीं, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई और इलाके को सील कर छानबीन कर रही हैं।