अल्मोड़ा: कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं करने वालों पर एक्शन, पुलिस ने वसूले 57,200 रुपये
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से लोगों बचाया जा सके। इसे लेकर पुलिस लगातार नियमों को सख्ती से पालन करवा रही है।
अल्मोड़ा पुलिस की ओर से कोरोना महामारी के प्रति लापरवाही बरतने वाले 340 लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम की धारा 19क के तहत कार्रवई कर 57200 रुपये का संयोजन जमा कराया गया। अल्मोड़ा ने बताया गकि लोगों को बार बार जागरूक करने के बावजूद मास्क और सामाजिक दूरी जैसे नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।
पुलिस की ओर सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने के मामले में 232 और मास्क न पहनने के मामले में 108 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। लोगों को जुर्मा वसूलने के बाद पुलिस द्वारा उन्हें मास्क भी बांटे गए।