भूकंप के झटकों से फिर डोली उत्तराखंड की धरती! उत्तरकाशी था भूकंप का केंद्र
उत्तराखंड की धरती एक बार फिर भूकंप के झटकों से डोली है। उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
मोरी विकासखंड और हिमाचल बॉर्डर समेत यमुना घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में लोगों ने हल्के भूकंप के झटके महसूस किए। भूकंप का केंद्र मोरी और हिमाचल बॉर्डर के जंगलों में बताया गया है। आपदा प्रबधंन अधिकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र सोमवार रात 9 बजे मोरी-हिमाचल बॉर्डर के वन क्षेत्र में था। भूकंप की तीव्रता 3.5 आंकी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप जमीन की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में आया। भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी से 50 किलोमीटर उत्तर में था।
बताया जा रहा है कि जिन इलाकों में भूपंक के झटके महसूस किए गए वहां लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। हालांकि कहीं से कोई नुकसान की खबर नहीं है। वहीं, आपदा प्रबधंन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि इस बारे में सभी तहसीलों और थाना चौकियों से दूरभाष और सेटेलाइट के जरिए जानकारी ली गई है। उन्होंने बताया जिले में स्थिति सामान्य है। जाहिर है उत्तरकाशी जिला जोन 5 में होने की जवह से भूकंप के दृष्टिकोण से काफी संवेदनशील है।