Bageshwarउत्तराखंड

बागेश्वर: कोरोना संक्रमण से हुई मौत के एक मामले में डीएम ने दिए जांच के आदेश

बागेश्वर में तीन दिन पहले हुई कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत के मामले की जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। बागेश्वर के उपजिला अधिकारी को इस मामले की जांच सौंपी गई है।

बागेश्वर के जिला अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि 3 दिन पहले बागेश्वर में कोरोना संक्रमण के चलते जगदीश राम नामक व्यक्ति की मौत हो गई थी। कोरोना संक्रमण के चलते व्यक्ति को बागेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन हालात बिगड़ने की वजह से उसे हलद्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर करने का फैसला लिया गया। इस दौरान पीड़ित ने रास्ते ही दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि मृतक के इलाज में कहीं कोई लापरवाही तो नहीं बरती गई है, इसलिए जांच कराने का फैसला लिया गया है। जांच बागेश्वर के उप जिला अधिकारी को जहां सौंपी गई है और एक हफ्ते में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।

संभवत यह पहली मामला है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत के मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। बागेश्वर जिले में कोरोना संक्रमण के 868 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 806 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जिले में संक्रमण से अभी तक 7 लोगों की जान जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *