उत्तराखंड से बड़ी खबर, AAP के सीएम उम्मीदवार रहे कर्नल अजय कोठियाल ने छोड़ी आम आदमी पार्टी
उत्तराखंड की राजनीति से बड़ी खबर है। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है।
हाल ही में हुए राज्य विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड AAP सीएम उम्मीदवार रहे कर्नल अजय कोठियाल ने पार्टी को छोड़ने का ऐलान कर दिया है। ये खबर ऐसे समय में आई है, जब उत्तराखंड में उपचुनाव होने हैं। हालांकि कोठियाला के इस कदम के पीछे क्या कारण है इस बात का खुलासा नहीं हुआ है और ना ही इस बात की जानकारी मिल पाई है कि वो आगे क्या करेंगें?
आम आदमी पार्टी ने कर्नल अजय कोठियाल के नाम पर ही विधानसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन आम आदमी पार्टी और खुद कर्नल अजय कोठियाल को बड़ी हार का सामना करना पड़ा। वही, पार्टी की हार के बाद आम आदमी पार्टी ने भी उनसे दूरी बना कर रखी हुई थी। और अब उन्होंने खुद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।