डोबरा-चांठी पुल का गेट तोड़ने पर नहीं हुई कांग्रेसियों के खिलाफ FIR, BJP का PWD पर मिलीभगत का आरोप
प्रदर्शन के दौरान टिहरी में बन रहे जोबरा-चाठी पुल का मेन गेट कांग्रेस द्वारा तोड़ने को लेकर सियासी बयान बाजी अभी भी जारी है।
उत्तराखंड बीजेपी ने लोक निर्माण विभाग और कंपनी के अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। बीजेपी का कहना है कि PWD और कंपनी के अधिकारियों के लापरवाही की वजह से डोबरा चांठी पुल का मुख्य गेट तोड़ने वाले कांग्रेसियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।
गौरतलब है कि 2 अक्टूबर को कांग्रेसियों ने डोबरा चांठी पुल का मुख्य गेट तोड़ा था। जिसको लेकर भाजपा ने कांग्रेसियों के खिलाफ लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की।