नैनीताल: सरकारी राशन की कालाबाजारी! सूचना के बाद छापा मारने गए अधिकारियों के उड़े होश, राशन बरामद
उत्तराखंड के नैनीताल में कोरोना काल में भी काला बाजारी लगातार फल फूल रहा है। ताजा मामला हल्द्वानी से सामने आया है।
जहां सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सरकार द्वारा गरीबों को दिए जाने वाला चावल और गेहूं की कालाबाजारी हो रही है। मुखबिर की सूचना पर खाद्य पूर्ति विभाग की टीम ने हल्द्वानी गोजाजाली स्थित एक घर में छापा मारा। इस दौरान एक पिकअप वाहन से अवैध रूप से चावल और गेहूं को उतारा जा रहा था।
टीम द्वारा मौके पर एक वाहन को जप्त भी किया है, जबकि घर में उतारे गए 48 कट्टे चावल और 8 बोरी गेहूं बरामद किया है। आपको बता दें, राशन को सीज करने की कार्रवाई की गई है। साथ ही आरोपी के खिलाफ बनभूलपुरा थाने में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया है।
आरोप है कि शख्स द्वारा सरकारी राशन की दुकानों से चावल और गेहूं की सस्ते दामों में खरीद की होगी आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि सरकारी राशन किन-किन दुकानों से लाया है।