ऋषिकेश में व्यापारियों का टूटा सब्र का बांध, सरकार के खिलाफ थाली बजाकर किया प्रदर्शन
ऋषिकेश के सभी प्रमुख व्यापारिक संगठनों से जुड़े व्यापारियों ने घाट चौराहा पर थाली बजाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
ऋषिकेश के समस्त व्यापारिक संगठन पिछले कुछ दिनों से कोविड कर्फ्यू में व्यापारियों को राहत देने की मांग कर रहे हैं। बीते दिनों सरकार की नई गाइडलाइन में व्यापारियों को ज्यादा राहत नहीं मिल पाई है।
जिसके विरोध में व्यापारिक संगठनों ने एकमत होकर त्रिवेणी घाट चौराहे पर थालिया और तालियां बजाई और उत्तराखंड सरकार की व्यापारी विरोधी नीतियों का विरोध किया।
व्यापारिक संगठनों ने यह भी घोषणा की कि यदि सात तारीख को बाजार खोलने की अनुमति नहीं दी गई तो आठ तारीख को सभी व्यापारी अपनी दुकाने प्रातः सात बजे से दो बजे तक खोलेंगे। संगठन नेताओं ने कहा कि व्यापारी और व्यापारिक संगठन सात तारीख तक शासन प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं, लेकिन अब सब्र का बांध टूटता जा रहा है।
संगठन नेताओं ने कहा कि सरकार की गाइड लाइन में छह तारीख को जनरल स्टोर खोलने की बात लिखी है। पिछले समय यह देखा गया की पुलिस जनरल स्टोर के नाम पर केवल परचून की दुकानों को ही खोलने दे रही है। इस संबंध में एक प्रतिनिधिमंडल कोतवाली ऋषिकेश से मिलने जाएगा और अगली रणनीति के लिए बैठक में निर्णय लिया जाएगा।