देवभूमि में दर्दनाक हादसा, सड़क से गिरकर नदी में समा गई कार, दो लोगों की डूबने से मौत
उत्तराखंड के टिहरी जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक एक कार नदी में जा गिरी है।
हादसे में दो लोगों की मौत भी हुई है। ये हादसा जिले के देवप्रयाग क्षेत्र में हुई है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना देवप्रयाग से एक किलोमीटर आगे तीन धारा की ओर हुई जहां कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर नीचे नदी में जा गिरी।
वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने तलाश और बचाव अभियान चलाया । दुर्घटना में दोनों कार सवारों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी।
आपको बता दें, मृतकों की पहचान सहारनपुर के गंगू क्षेत्र के निवासी खुर्शीद (43) और शाहमुद्दीन (33) के रूप में हुई है ।