Champawatउत्तराखंड

चंपावत: जल संस्थान के दफ्तर में महिलाओं ने बोला हल्ला, पानी की परेशानी से नाराज

चंपावत के टनकपुर में वॉर्ड नबर 7 की माहिलाओं ने पानी की किल्लत से परेशान होकर जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया।

बड़ी संख्या में महिलाएं जल संस्थान के दफ्तर पहुंचीं और जमकर नारेबाजी की। महिलाओं का कहना है कि वो काफी लंबे समय से पेयजल की किल्लत से जूझ रही हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। महिलाओं का कहना है कि उनकी परेशानी को दूर करने को लेकर जल संस्थान कदम नहीं उठा रहा है। ऐसे में लोगों को परेशानी का समामने करना पड़ रहा है।

सभासद तुलसी कुंवर ने बताया कि वॉर्ड की पाइपलाइन काफी पुरानी हो चुकी है। पाइपलाइन जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। ऐसे में घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन घरों में पानी आ भी रहा है, वहां गंदा पानी आ रहा है। ऐसे में लोगों को बीमारियों के फैलने का भी डर सता रहा है।

सभासद ने बताया कि काफी समय से लोग वॉर्ड में नई पाइपलाइन बिछाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन विभाग उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है। इलाके में पेयजल की समस्या जस की तस बनी हुई है। प्रदर्शन के बाद यहां पहुंचे लोगों ने जल संस्थान के अपर अभियंता बीएस कुवार्बी को ज्ञापन सौंपा और नई पाइपलाइन बिछाए जाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *