Tehri Garhwalउत्तराखंड

टिहरी: पोल्ट्री फार्म में कड़कनाथ मुर्गियों का मरने का सिलसिला जारी, मंडरा रहा बर्ड फ्लू का खतरा!

उत्तराखंड में बर्ड फ्लू के खतरे को लेकर अभी भी अलर्ट किया गया है। इधर टिहरी में मुर्गियों की मौत के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।

टिहरी जनपद के विकासखंड कीर्तिनगर के पाव अकरी (पल्लीगाड़) मे महावीर सिंह रौथाण के मुर्गी फार्म में मुर्गियों के मरने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अभी तक लगभग 200 सौ मुर्गिया फार्म में मर चुकी हैं। घटना को लेकर पशु विभाग कीर्तिनगर/न्यूली अकरी मौके पर उपस्थित रहे और सभी को सावधानी बरतने को कहा।

वहीं, विभाग द्वारा कड़कनाथ मुर्गी का सैंपल लेके मुख्यालय भेज दिया गया है। मुर्गी की मौतों की जानकारी लेने के लिए राजस्व विभाग भी घटनास्थल पर पहुंचा। नान्डी अकरी क्षेत्र के पटवारी रविंन्द्र कुमार खत्री और पशु चिकित्सालय अधिकारियों भी मौजूद रहे। वहीं, मुर्गी फार्म मालिक महावीर सिंह का कहना है कि बेरोजगारी से निजात पाने के लिए गांव में ही पॉल्ट्री फार्म खोला था।

लेकिन फार्म में कड़कनाथ मुर्गों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वर्तमान मे 320 मुर्गियां थी, रोजाना मुर्गियों मर रही हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक लगभग 200 मुर्गियां मर चुकी हैं। उन्होंने सरकार से आर्थिक मदद की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *