पिथौरागढ़ में पेयजल किल्लत दूर नहीं होने से लोगों में गुस्सा, कांग्रेस ने जल निगम में बोला हल्ला
पिथौरागढ़ में पेयजल की किल्लत से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जल निगम के अधिशासी अभियंता का घेराव किया।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। इनका आरोप है कि 80 करोड़ की लागत से बनी आंवलाघाट पेयजल योजना से नगर को 12 एमएलडी पानी की आपूर्ति होनी थी, लेकिन सिर्फ 5 से 6 एमएलडी पानी ही मुहैय्या हो पा रहा है।
इलाके में घाट पंपिंग योजना और ठुलीगाड़ पेयजल योजना से भी लंबे समय से पेयजल की सप्लाई नहीं हो रही है। आरोप है कि करोड़ों की लागत से बनी आंवलाघाट पेयजल योजना तय मानक से आधा पानी ही सप्लाई कर रही है। ऐसे में इलाके के ज्यादातर हिस्सों में पेयजल संकट गहरा गया है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जल संस्थान और जल निगम दोनों ही विभाग पेयजल की समस्या को लेकर लोगों को गुमराह कर रहा है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर पानी की परेशानी दूर नहीं हुई तो वो उग्र आंदोलन करेंगे।