Tehri Garhwalउत्तराखंड

टिहरी में भी कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार! 24 घंटे में चपेट में आए इतने लोग, एक की मौत

उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में मरीजों की मौत की संख्या में भी इजाफा हुआ है।

वहीं टिहरी गढ़वाल में भी कुछ ऐसी ही स्थिती है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार रफ्तार देखने को मिल रही है। जिले में अब तक कोरोना के मामले 3477 पहुंच चुके हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में 10 से ज्यादा मरीज इस वायरस की चपेट में आए हैं।

वहीं टिहरी जिला मुख्यालय के सी ब्लॉक में कोरोना के कारण एक कर्मचारी की मौत हो गई है। कर्मचारी वर्तमान में धनौल्टी में कार्यरत था और सी ब्लॉक में रह रहा था। मृतक का अंतिम संस्कार कोविड-19 गाइड लाइन के अनुसार ही किया जाएगाा।

जानकारी के मुताबिक कर्मचारी को उसके सी ब्लॉक आवास पर आइसोलेट किया गया था। कर्मचारी की बेटी भी कोरोना पॉजिटिव है। मंगलवार सुबह कर्मचारी की तबीयत बिगड़ने पर स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई थी। जिसके बाद तत्काल टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रीटमेंट शुरू किया था, लेकिन हालात बिगड़ने पर कर्मचारी की आवास पर ही मौत हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *