उत्तराखंड हाईकोर्ट के नए रजिस्ट्रार जनरल होंगे धनंजय चतुर्वेदी
नैनीताल हाईकोर्ट की ओर से बागेश्वर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश धनंजय चुतर्वेदी को हाईकोर्ट का रजिस्ट्रार जनरल बनाया गया है। वो निवर्तमान रजिस्ट्रार जनरल हीरा सिंह बोनाल का स्थान लेंगे।
इसके अलावा कई जिला एवं सत्र न्यायाधीशों को भी स्थानांतरित किया गया है। हाईकोर्ट की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, भवाली स्थित उत्तराखंड न्यायिक एवं विधिक अकादमी (उजाला) के निदेशक जी.के. शर्मा को पिथौरागढ़ जिले का जिला एवं सत्र न्यायाधीश, देहरादून के फूड एवं सेफ्टी अपीलीय ट्रिब्यूनल के पीठासीन अधिकारी सीपी बिजल्वाण को बागेश्वर का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाय गाय है।
वहीं, पिथौरागढ़ के जिला एवं सत्र न्यायाधीश को नैनीताल का जिला एवं सत्र न्यायाधीश, काशीपुर लेबर कोर्ट के पीठासीन अधिकारी नितिन शर्मा को निदेशक उजाला एवं नैनीताल के जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव खुल्बे को सालसा का सदस्य सचिव और वरूण कुमार को काशीपुर का लेबर कोर्ट के साथ ही औद्योगिक ट्रिब्यूनल/लेबर कोर्ट का की जिम्मेदारी दी गई है।