पिथौरागढ़: आपदा प्रभावितों को पुनर्वास नहीं दिए जाने से नाराज विधायक धामी ने सरकार-प्रशासन को घेरा
धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने आपदा प्रभावितों की परेशानियों को दूर नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई है।
धामी ने कहा कि अधिकारियों के कहने पर उन्होंने आपदा प्रभावितों को आश्वसन दिया था कि जब तक उनके पुनर्वास की व्यवस्था नहीं हो जाती है वो राहत शिविरों में रहेंगे। लेकिन लंबा समय गुजर जाने के बाद प्रभावितों के पुनर्वास की कोई पहल होती नहीं दिख रही है। धामी ने कहा कि अब प्रशासन प्रभावितों को राहत शिविरों से हटाने जा रहा है।
विधायक धामी ने कहा कि उनकी विधानसभा के आपदा पीड़ितों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धामी ने कहा कि आपदा में दो दर्जन से ज्यादा गांवों के लोग बेघर हो गए थे, लेकिन चार महीने बीतने जाने के बाद भी आपदा पीड़ितों को राहत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि सर्दी शुरू होने के बाद आपदा प्रभावितों की हालत और ज्यादा खराब हो जाएगी। लेकिन ऐसे हालात में अब प्रशासन आपदा प्रभावितों को राहत कैंपों से बाहर निकाल रहा है। उन्होंने कहा कि राहत कैंपों में राशन की व्यवस्थाएं भी बंद कर दी गई हैं। ऐसे में आपदा प्रभावित और मुश्किल में पड़ गए हैं।