उत्तराखंड: किशोरी ने दिया बच्चे को जन्म, लोकलाज के डर से नवजात को दफनाया
पिथौरागढ़ जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां 17 साल की गर्भवती ने बच्चा पैदा होने के बाद नवजात को दफना दिया।
मामला दो जनवरी का है। जब जिला महिला अस्पताल के बाथरूम में एक किशोरी ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था। लेकिन लोकलाज के डर से किशोरी और उसकी मां नवजात को छिपा कर ले गयी और उसे दफना डाला।
मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग की तबीयत बिगड़ी और वो दोबारा महिला अस्पताल पहुंची। परिजनों की निशानदेही पर नवजात के शव को गढ्ढे से बरामद कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।