Tehri Garhwalउत्तराखंड

टिहरी: कुपोषण के खिलाफ जंग, ‘भविष्य’ पर सरकार का फोकस

राष्ट्रीय पोषण पखवाड़े के तहत टिहरी जनपद में महिला एवं बाल विकास विभाग जागरूकता रैली निकाली। इस रैली में कई लोग मौजूद रहे।

आपको बता दें, यह जागरूकता रैली राष्ट्रीय पोषण पखवाड़े के तहत कुपोषण के खिलाफ तहसील और ब्लाक मुख्यालय से लेकर लंबगांव बाजार होते हुए मांजफ, ओण पट्टी के भदूरा, रौणद रमोली और उपली रमोली में निकाली गई।

रैली के माध्यम से बच्चों को कुपोषण से बचाने और बेहतर स्वास्थ्य के लिए पोषण युक्त आहार लेने का आह्वान किया। इससे पहले एसडीएम रजा अब्बास ने रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

आपको बता दें, रथ यात्रा में शामिल बाल विकास परियोजना अधिकारी बबीता शाह ने बताया कि एक से 30 सितंबर तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

पोषण रथ यात्रा में बाल विकास की सुरचना नौडियाल, रजनी राणा, लीलावती राणा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कविता, मनीषा, सीमा, कैलाशी, संगीता रावत, गोदांबरी पोखरियाल, कुंवरी कलुड़ा और संगीता कलुड़ा आदि शामिल थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *