Uttarkashiउत्तराखंड

उत्तरकाशी: जंगल की आग से गौशाला जलकर राख, आबादी की ओर बढ़ती आग से दहशत में ग्रामीण

उत्तरकाशी जिले के जंगलों में लगी आग का तांडव बढ़ता जा रहा है। बीती रात डुंडा रेंज के रनाड़ी गांव के पास आग से गौशाला जलकर राख हो गई।

गांव वालों का कहना है कि गनीमत ये रही कि गौशाला में मवेशी नहीं थे। ठंड के चलते ग्रामीण मवेशियों को घर ले गए थे। ग्रामीणों ने जल्द ही वन विभाग से जंगलों में लगी आग पर काबू पाने की मांग की है। परेशानी की बात ये है कि आग धीरे-धीरे आबादी की ओर बढ़ती जा रही है। ऐसे में ग्रामीण दहशत में हैं।

लोगों का कहना है कि वन विभाग के आला अधिकारी बंद कमरों में बैठक कर रहे हैं और वन कर्मी बिना संसाधनों के आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। कई दिनों से मुखेम रेंज के कुटेटी देवी, दिलसौड़ चामकोट में जंगलों में आग लगी हुई है। बीती शनिवार को आग बुझाते हुए एक वन आरक्षी पत्थर लगने से घायल भी हो गया था।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि आग बुझाने के लिए वन कर्मियों के पास अपनी सुरक्षा के लिए कोई उपकरण तक नहीं है। लोगों का कहना है कि मात्र जंगल की झाड़ियों और पत्तियों से ही जंगल की आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है, जोकि मुमकिन नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *