Dehradunउत्तराखंड

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजी राजधानी! देहरादून में सर्राफा व्यापारी को मारी गोली, लूटा ज्वेलरी से भरा बैग

उत्तराखंड में कोरोना काल में भी अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। ताजा मामला राजधानी देहरादून से है।

जहां थाना पटेल नगर के अंतर्गत आने वाले ब्लेसिंग फॉर्म के पास सर्राफा व्यापारी पर बदमाशों ने फायरिंग की और ज्वेलरी से भरा बैग लूट लिया।

जानकारी के मुताबिक, चंद्रबनी इलाके में रहने वाला सर्राफा व्यापारी की सोपिकुल जीएमएस रोड पर दुकान है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को जब सुनार अपनी दुकान बंद कर इंदिरेश हॉस्पिटल के पीछे ब्लेसिंग फार्म की तरफ से घर जा रहा था, तभी पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने बंदूक के बल पर सर्राफा व्यापारी को रोका और उनका बैग छीनने की कोशिश की।

कुछ देर छीनाझपटी हुई उसके बाद बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी को गोली मार ज्वेलरी से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए। राजधानी में गोलीबारी की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सर्राफा व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया और पूरे इलाके की नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

सूचना के बाद देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने घटनास्थल का दौरा किया और जल्द अपराधियों को पकड़ने के निर्देश दिये। आपको बता दें, हाल में देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी द्वारा एक गाइडलाइन जारी की गई थी। जिसमें कहा गया था कि कोई भी व्यक्ति एक लाख रुपए से अधिक की नगदी या कोई कीमती सामान लेकर कहीं जाता है, तो उसे पुलिस को जानकारी देनी होती है।

लेकिन सर्राफा व्यापारी ने ऐसा नहीं किया। अगर डीआईजी के बाद या गाइडलाइन को गंभीरता से लिया जाता तो शायद ये वारदात नहीं होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *