टिहरी: पूर्व विधायक ओम गोपाल के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी, मामला दर्ज
उत्तराखंड के टिहरी में पूर्व विधायक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले की गिरफ्तारी ना होने से कार्यकर्ताओं में गुस्सा है।
कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। जानकारी के मुताबिक 31 अक्तूबर को फेसबुक पर पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत के खिलाफ अज्ञात व्यक्ति ने भद्दी गालियां लिखी।
जिसके बाद 7 नवंबर को पूर्व विधायक ने नरेंद्रनगर थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामाला भी दर्ज करवाया। वहीं थानाध्यक्ष मनीष उपाध्याय ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेकिन मामला दर्ज होने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है इसे लेकर कार्यकर्ताओं में गुस्सा है।