उत्तराखंड: काशीपुर में 27 लाख 75 हजार रुपये की ठगी, पुलिस के उड़े होश!
काशीपुर के कुंडेश्वरी में साइबर ठगी हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। ठगों ने लोनेक्स केमिकल एंड इंजीनीयरिंग फर्म के बैंक खाते से करीब 27 लाख 75 हजार रुपए उड़ा लिए।
फर्म ने इस संबंध में कुंडेश्वरी पुलिस चौकी में केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामले को साइबर सेल को ट्रांसफर कर दिया है। लोनेक्स केमिकल एंड इंजीनीयरिंग फर्म के प्रोपराइटर अनूप सिंह ने बताया कि उनका करंट एकाउंट बाजपुर के आईसीआईसीआई बैंक में है। फर्म के खाते से 20 नवंबर को पांच लाख रुपये निकाल कर रूमा नाम की एक महिला के खाते में डाले गए। 20 तारीख को ही साढ़े ग्यारह लाख रुपये दिनेश और ग्यारह लाख 25 हजार रुपये सुखदेव के खाते में डाले गए। उन्हें जब इस लेनदेन के बारे में जानकारी हुई तो वो हैरत में पड़ गए।
इसके बाद इस संबंध में आईसीआईसीआई बैंक के प्रबंधक को प्रार्थना पत्र देकर पैसा वापस करने की मांग की। लेकिन जानकारी मिली कि पैसा किसी ने दूसरे खातों में ट्रांसफर कर उनके साथ ठगी की है। इसके बाद उन्होंने कुंडेश्वरी चौकी पुलिस में तहरीर देकर ठगों को पकड़ने और उनके पैसे वापस दिलवाने की मांग की। पुलिस के मुताबिक, मामला ऑनलाइन ठगी का होने के चलते जांच के लिए साइबर सेल को ट्रांसफर कर दिया गया है। जांच जारी है।