उत्तराखंड: शादी का झांसा देकर सब इंस्पेक्टर से 17 लाख की ठगी, ऑनलाइन रिश्ता ढूंढने वाले सावधान!
अगर आप अपने लिए या फिर अपनों के लिए ऑनलाइन रिश्ता ढूंढ रहे तो होशियार हो जाइए, क्योंकि इस राह में बड़े धोखें हैं।
एक ऐसा मामला सामने आया जिससे सुनने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे। सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर से शादी का झांसा देकर 17 लाख रुपये की ठगी की गई है। सहसपुर थाना पुलिस को दी गई शिकायत में सब इंस्पेक्टर रंजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने छोटी बहन की शादी के लिए jeevansathi.com पर एक प्रोफाइल बनाई थी। प्रोफाइल को देखने के बाद अंकित कुमार नाम के युवक ने उनसे संपर्क किया। वो नवंबरपुर का रहने वाला था। युवक ने उनकी बहन से शादी करने की बात की। सब इंस्पेक्टर को युवक ने बताया कि वो एक कंपनी में जीएम के पद पर तैनात है। उसन ये भी बताया कि उसकी सैलरी डेढ़ लाख रुपये है। साथ ही उसने सब इंस्पेक्टर को कंपनी का पहचान पत्र भी दिखाया।
मामला आगे बढ़ और सब इंस्पेक्टर रंजीत ने अपनी बहन की सगाई युवक से कर दी। सगाई से पहले युवक ने सब इंस्पेक्टर को बताया था कि उसके 2 करोड़ रुपये RBI में जब्त हैं, जिसकी वापसी के लिए उसे पेनल्टी भरनी है। युवक ने उनसे बताया कि पेनाल्टी भरने के लिए उसे कुछ पैसों की जरूरत है। ये बात सुनने के बाद सब इंस्पेक्टर रंजीत ने साल 2017-19 के बीच अंकित, उसके पिता छोटे सिंह, मां रेनू, मामा राजेश समेत 6 लोगों के खातों में करीब 17 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।
लंबा समय बीत जाने के बाद भी जब रकम वापस नहीं मिली तो सब इंस्पेक्टर को संदेह हुआ। सब इंस्पेक्टर के मुताबिक, युवक ने जो प्रमाण पत्र और आईडी दिखाई थी, वो सब फर्जी निकली। इसके बाद उनहोंने मामले की सूचना सहसपुर थाने को दी। सहसपुर थाने के मुताबिक, केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है।