काशीपुर: घोड़ी चढ़ने के बाद दूल्हे के सीने में हुआ दर्द, बीच रास्ते में तोड़ा दम, बिन दूल्हन लौटी बारात
उत्तराखंड के काशीपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में दूल्हे की मौत का हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक यूपी के मुरादाबाद जिले से बारात लेकर उधम सिंह नगर के काशीपुर पहुंचे दूल्हे की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूल्हे की हालत नाजुक देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। लेकिन उसने आधे रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
खबरों की माने तो यूपी के मुरादाबाद जिले के रहने वाले चंद्रसेन अपने बेटे की मुकेश की बारात लेकर शुक्रवार शाम को काशीपुर पहुंचे थे। बारात चढ़त की तैयारी चल रही थी कि तभी दूल्हे के सीने में तेज दर्द हुआ और उसकी हालत बिगड़ने लगी। जिसके बाद उसकी रास्ते में मौत हो गई।