हरिद्वार: कोरोना महामारी की मार से व्यापारी हलकान, निकाली नंगे पांव सत्याग्रह यात्रा, सरकार से मदद की अपील
कोरोना महामारी की वजह से हर वर्ग आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। इसका असर व्यापारियों पर भी काफी पड़ा है।
व्यापारिक संगठन सरकार से सहायता की मांग कर रहे हैं। हरिद्वार में प्रदेश व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियों ने नंगे पांव सत्याग्रह यात्रा निकाली। व्यापारियों का कहना है कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर निर्भर है। कोरोना काल राज्य की सीमाएं सील होने की वजह से व्यापारी का धंधा प्रभावित हुआ है।
व्यापारियों की मांग है कि जिस तरह सरकार ने किसानो और मजदरों की मदद की है, उसी तरह सरकार व्यापारियों को आर्थिक सहायता दे। साथ ही ही बिजली, पानी, हाउस टैक्स और व्यापारियों के बच्चों के स्कूल की फीस माफ करे। व्यापारियों ने ये भी कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को जल्द नहीं मानती है तो वो उग्र आंदोलन करेंगे।
व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि इससे पहले 1 अक्टूबर को भी इस मुद्दे पर सत्याग्रह पदयात्रा कनखल क्षेत्र में निकली गई थी। अब हरिद्वार क्षेत्र में पद यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार शहर में हर दिन अलग-अलग हिस्सों में यात्रा निकाली जाएगी।