रामनगर: अतिक्रमण रोकने पहुंचे वन कर्मियों से हुई ग्रामीणों की नोकझोंक, काफी देर तक चला ड्रामा!
नैनीताल के रामनगर में वन विभाग की टीम और ग्रामीणों के बीच नोकझोंक देखने को मिली।
दरअसल, वन प्रभाग तराई पश्चिमी के आम पोखरा रेंज में अतिक्रमण रोकने के लिए वन विभाग की टीम जेसीबी लेकर पहुंची थी। इस बीच ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और इसका विरोध करना शुरू कर दिया।
इस दौरान ग्रामीणों और वन कर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. बावजूद इसके वन विभाग की टीम ने अपनी कार्रवाई जारी रखी। खबरों की माने तो रामनगर वन प्रभाग के तराई पश्चिमी के आम पोखरा रेंज के कुमुगडार मालधन में वन विभाग की भूमि पर ग्रामीणों का पुराना अतिक्रमण है।
बताया जा रहा है कि विभाग को लगातार इसकी सूचना मिल रही थी कि ग्रामीण अतिक्रमण को लगातार बढ़ा रहे हैं। इससे हाथी आसानी से रिहायशी इलाकों और खेतों में घुस रहे हैं। जिसे देखते हुए वन विभाग की टीम ने विभाग की भूमि को बचाने के लिए जेसीबी से खाई खोदी. जिससे वन्यजीवों से जनता की सुरक्षा भी हो सके और अतिक्रमण पर भी लगाम लगाई जा सके