टनकपुर-चंपावत मार्ग में टला बड़ा हादसा, सुखीढांग के पास खनिज लदे डंपर से बचा हादसा
उत्तराखंड के चंपावत में बड़ा हादसा होने से बच गया। ये हादसा टनकपुर-चंपावत राजमार्ग पर होने से बचा है।
जानकारी के मुातिबक सूखीढांग और सिन्याड़ी के बीच चढ़ाई में खनिज ढो रहे एक डंपर की हाइड्रोलिक अचानक खुलने से डंपर का अगला हिस्सा हवा में लटक गया।
बताया जा रहा हैशुक्रवार सुबह डंपर चल्थी खनन से खनिज सामग्री लादकर टनकपुर आ रहा था कि सूखीढांग और सिन्याड़ी के बीच अचानक उनका हाइड्रोलिक खुलने से उस पर लदी खनिज सामग्री बीच सड़क पर अनलोड हो गई और डंपर का अगला हिस्सा ऊपर उठकर हवा में लटक गया।
चालक ने कूद कर किसी तरह जान बचाई। बाद में जेसीबी की मदद से डंपर को सीधा कर सड़क से हटाया गया।