नैनीतला: आदेश नहीं मानने वाले पटवारी पर गिरी गाज, किया गया निलंबित
नैनीताल जिले में प्रमोशन के बाद बतौर कानूनगो रजिस्ट्रार नई तैनाती स्थल पर कार्यभार नहीं संभालने पर पटवारी इकबाल अहमद पर कार्रवाई की गई है।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने लालकुआं तहसील के राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी) इकबाल अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही उन्हें कालाढूगी तहसील से सम्बद्ध कर दिया है। अपर जिलाधिकारी केएस टोलिया की ओर से जारी निलंबन आदेश में कहा गया है कि इकबाल अहमद की रजिस्ट्रार कानूनगो के पद पर पदोन्नति की गई और आदेशित किया गया था कि अविलंब रजिस्टार कानूनगो के पद पर तहसील नैनीताल में योगदान प्रस्तुत करें और अपना कार्यभार उप राजस्व निरीक्षक मोटाहल्दू श्रीमती सुनीता जोशी को देना सुनिश्चित करें।
आदेश के तहत तहसीलदार द्वारा कार्यमुक्ति आदेश तहसील अनुसेवक के माध्यम से इकबाल अहमद को तामील कराने भेजा गया, लेकिन आरोप है कि उन्होंने आदेश का पालन करने से मना कर दिया और छुट्टी पर चले गए, इससे शासकीय कार्य पूरी तरह प्रभावित हुए हैं और उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना भी हुई है। टोलिया की ओर से जारी आदेश में कहा में कहा गया है कि मीडिया में अधिकारियों के निमित्त टिप्पणी करना भी कर्मचारी आचरण नियमावली 2002 का साफ तौर पर उल्लंघन है।