उत्तराखंड: मकान में आग लगने से जिंदा जलकर एक व्यक्ति की मौत, लकवाग्रस्त होने से नहीं भाग पाया
नैनीताल में एक मकान में आग लगने से एक व्यक्ति की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं, तीन लोग झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अग्निशमन कर्मचारियों की कड़ी मशक्कत से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। खबरों के मुताबिक, सरोवर नगरी के मल्लीताल शहर के भीड़भाड़ वाले बाजार में चार मंजिलें मकान से अचानक आग की लपटें उठने लगीं। आग मामू स्वीट हाउस के ऊपर वाले मंजिल में लगी। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को चपेट में ले लिया।
लकड़ी की पुरानी फर्श और छत के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। अग्निकांड में रवीन्द्र बिष्ट (65) की जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वो लकवाग्रस्त थे और आग की लपटों के बीच फंस गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, अन्य एक ही परिवार के तीन लोग झुलस गए हैं। गनीमत ये रही कि आसपास के अन्य घरों और दुकानों को चपेट में लेने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।