पिथौरागढ़: ‘आदमखोर’ की आहट से दहशत में ग्रामीण, सावधान! कई जगहों पर देखा गया ‘खूनी’ गुलदार
पिथौरागढ़ के बेरीनाग में गुलदार की आहट से लोग दहशत में हैं। अब तक आदमखोर गुलदार को पकड़ा नहीं जा सका है।
आदमखोर गुलदार इलाके में मौजूद है। भट्टीगांव की सीमा से लगे क्षेत्र में शुक्रवार देर रात ग्रामीणों ने उसे देखा था। ऐसे में ग्रामीणों को हर घड़ी गुलदार का खतरा सता रहा है। बीते दिनों गुलदार ने 7 साल की मासूम को मौत के घाट उतार दिया था। बच्ची की मौत के बाद ग्रामीणों ने हंगामा किया था और गुलदार को आदमखोर घोषित कर उसे पकड़ने की मांग की थी।
ग्रामीणों के हंगामे के बाद से इलाके में वन विभाग के कर्मचारी 24 घंटे तैनात हैं। साथ ही विभाग ने इलाके में दो पिजंरे भी लगा रखे हैं। विभाग ने गुलदार को आदमखोर भी घोषित कर रखा है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वो अकेले घर से बाहर ना निकलें। एसडीएम अभय प्रताप सिंह और वन क्षेत्राधिकारी चंदा मेहरा ने ग्रामीणों से आसपास की झाड़ियों को भी साफ करने के लिए कहा है।
सामाजिक कार्यकर्ता मोहित कुमार के मुताबिक, गुलदार अलग-अलग स्थानों पर दिखाई दे रहा है। ऐसे में उनकी मांग है कि गुलदार को मारने के लिए जल्द से जल्द वन विभाग इलाके में शिकारी तैनात करे। उधर, नगर पंचायत बेरीनाग वाहनों में लाउडस्पीकर के जरिए इलाके के लोगों को गुलदार को लेकर चेतावनी दे रहा है।