उत्तरकाशी-लम्बगांव मोटर मार्ग पर दिखा गुलदार, दहशत में लोग
उत्तरकाशी-लम्बगांव मोटर मार्ग पर गुलदार दिखने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। हालांकि, जिस क्षेत्र में गुलदार दिखा है, वह क्षेत्र गुलदार का ही माना जाता है।
दिन में गुलदार की चहलकदमी वाहन चालकों के लिए खतरनाक हो सकता है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, उत्तरकाशी-लम्बगांव मोटर मार्ग पर चौरंगिखाल के समीप वाहन चालकों के दोपहर में उस समय होश उड़ गए, जब सड़क पर गुलदार चहलकदमी कर रहा था। वहीं, कार सवार स्थानीय लोगों ने सड़क पर चहलकदमी कर रहे गुलदार का वीडियो बना लिया।
बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी-लम्बगांव मोटर मार्ग पर चौरंगिखाल के आसपास की जगह को गुलदार का ही क्षेत्र माना जाता है। इस तरह मार्ग पर गुलदार का चलना वाहन चालकों के लिए खतरा बन सकता है, क्योंकि चौरंगिखाल एक पर्यटक स्थल के साथ ही धौन्तरी क्षेत्र का मने स्टेशन भी है।