पिथौरागढ़: बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के खिलाफ लोगों में गुस्सा! मोहन पाठक के नेतृत्व में किया प्रदर्शन
कुमाऊं मंडल की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ बेरीनाग में राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक के नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन किया।
इस दौरान लोगों ने स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की। मोहन पाठक ने कहा कि डॉक्टरों की कमी के साथ सुविधाओं का भी आभाव है। उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर इलाज के लिए दूसरे जिलो में जाना पड़ रहा है। यही वजह है कि इलाके के लोग स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं।
नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत के मुताबिक, बेरीनाग में सीएचसी होने के बाद भी यहां के लोगों को आज तक इसका फायदा नहीं मिल पाया है। सुविधा न होने से लोगों को यहां से इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता है। पूर्व विधायक नारायण राम आर्य कहा कि स्वास्थ्य विभाग शिकायत के बाद भी ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुईं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।