देश में बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है।
विपक्षी दल भी सरकार को घोरने में जुट गए हैं। कांग्रेस देश के अलग-अलग हिस्सों में बढ़ती महंगाई के खिलाफ सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रही है। बढ़ती महंगाई के खिलाफ में पिथौरागढ़ में युवा कांग्रेस ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया।
पिथौरागढ़ में युवा कांग्रे द्वारा शहर में एक मशाल जुलूस निकाला गया। इस दौरान युवा कंग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और महंगाई को सरकार से नियंत्रण में करने की मांग की।
