हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़े बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्य, 14 मोटरसाइकिल बरामद, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
उत्तराखंड पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के चार सदस्य को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मौके से 14 मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने बताया कि इन मोटरसाइकिलों में से 11 के पार्ट्स इन शातिर चोरों ने अलग कर दिए थे। घटनाक्रम का खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कृत भी किया गया।
गौरतलब है कि हरिद्वार क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी की घटना के बाद एसएसपी ने पुलिस टीम का गठन किया था। पुलिस टीम को मुखबिर से भगत सिंह चौक पर बाइक रिपेयर का कार्य करने वाले लोगों की सूचना मिली थी। उनको गिरफ्तार करने के बाद 14 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। इसमें से तीन मोटरसाइकिल ठीक स्थिति में मिली जबकि, बाकी 11 के पार्ट्स बरामद किए गये हैं।