हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में बीते दिनों लड़की के चेहरे पर तेजाब फेंकने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में युवक ने बताया कि आरोपी लड़की से एक तरफा प्यार करता था, लेकिन लड़की ने उसे इनकार कर दिया। यही वजह थी कि उसने लड़की के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया।
आरोपी पीड़ित लड़की के गांव धनपुरा का ही रहने वाला है, जिसका नाम कदीर है। एसएसपी ने बताया कि एक सप्ताह पहले धनपुरा गांव में रात के समय घर के अंदर सो रही लड़की पर किसी अज्ञान व्यक्ति ने तेजाब फेंक दिया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी पीड़िता से एक तरफा प्यार करता था, लेकिन पीड़िता को ये रिश्ता मंजूर नहीं था।

