Champawatउत्तराखंड

चंपावत: बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का होगा समाधान, जानें कहां कहां लगेंगे शिविर?

चंपावत में ऊर्जा निगम बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण के लिए तीन जगहों पर शिविर लगाएगा।

ये शिविर चम्पावत, टनकपुर और लोहाघाट उप खंड अधिकारी कार्यालयों में लगाए जाएंगे। आपको बता दें, शिविरों का आयोजन आज से शुरू कर दिया गया है, जो 18 दिसंबर तक लगेगा।

इस दौरान उपभोक्ताओं को नए बिजली कनेक्शन भी दिए जाएंगे। आपको बता दें, 9 दिसंबर को चम्पावत व लोहाघाट के नगरी क्षेत्र मीना बाजार व बनबसा के उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनीं जाएंगी। साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान भी किया जायेगा।

वहीं10 दिसंबर को चम्पावत के ललुवापानी, लोहाघाट के रेगड़ू और टनकपुर के वर्मा लाइन में, 11 दिसंबर को चम्पावत के चल्थी व बेलखेत, लोहाघाट के मूलाकोट व पनिया, टनकपुर के पिथौरागढ़ चुंगी क्षेत्र के उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान होगा।

इसके अलावा 12 दिसंबर को चम्पावत के सिप्टी, लफड़ा व पाटी, 13 दिसंबर को चम्पावत के फुलारागाव, बाजरीकोट, पाटी, 14 दिसंबर को सूखीढाग, श्यामलाताल, मथियाबाज, सिमलखेत रैघाव और बनबसा के गड़ीगोठ क्षेत्र के लोगों के लिए शिविर लगेगा।

वहीं 15 दिसंबर को धौन, सल्ली, देवीधुरा, वालिक, पचपकरिया, 16 दिसंबर को तामली, सिमियाउरी, नसखोला, खालगड़ा, कैनाल कॉलोनी, 17 दिसंबर को खटोली पचनई, लधौली, बिरगुल, रीठासाहिब व शारदा चुंगी और 18 दिसंबर को कठाड़, सिमल्टा, मडलक, पुल्ला और मनिहारगोठ के उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *