केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों में रोड़ा बनी बर्फबारी, धीरे-धीरे वापस लौट रहे हैं मजदूर
उत्तराखंड में पड़ रही बर्फबारी कई जगहों पर आफत बनी हुई है। इस बर्फबारी से रुद्रप्रयाग के केदारनाथ धाम में 130 करोड़ की लागत से द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य प्रस्तावित हैं।
ऐसें भारी बर्फबारी ने सारी संभावनाओं पर विराम लगा दिया है। बीते दो दिनों में 45 मजदूर और कर्मचारी धाम से सोनप्रयाग वापस लौट चुके हैं और जो 14 लोग वहां हैं भी, इन हालात में उनका भी देर-सवेर लौटना तय है।
खबरों की माने तो धाम में फिलहाल वुड स्टोन कंस्ट्रक्शन कंपनी के छह व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के चार मजदूर और चार पुलिसकर्मी रह रहे हैं।