Rudraprayagउत्तराखंड

रुद्रप्रयाग: चोरी के सामान के साथ पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

रुद्रप्रयाग की अगस्त्यमुनि पुलिस ने चोरी के सामान के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस को सुरेंद्र सिंह रावत ने लिखित शिकायत में बताया था कि संगम मंदिर के अंदर से एम्पलीफायर और एक्सटेंशन चोरी गया है। केस दर्ज पुलिस अज्ञात चोर की तलाश में जुट गई।

बताया जा रहा है कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी सुखविन्द्र लाल को पीडब्ल्यूडी तिराहे के पास से चोरी के एम्पलीफायर और एक्सटेंशन बोर्ड के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक विजय प्रताप राही, उप निरीक्षक सीमा चौहान, कांस्टेबल राकेश और पंकज शामिल थे, जन्होंने मामले को सुलझाने में सफलता पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *