रुद्रप्रयाग में चोरों का आतंक! शादी वाले घरों में लाखों के गहने और नगदी पर किया हाथ साफ
रुद्रप्रयाग के बेलणी में चोरों का आतंक देखने को मिला है। बेलणी क्षेत्र में चोर एक के बाद एक शादी वाले घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
एक हफ्ते के भीतर चोरों ने दो घरों से लाखों रुपये की नगदी और गहनों पर हाथ साफ कर दिए। बेलणी में किराए पर रहने वाले राजेंद्र सिंह अपने पूरे परिवार के साथ गांव गए थे। बीते दिन जब वे गांव से अपने घर लौटे तो देखा कमरे के दरवाजे का ताला टूटा मिला। उन्होंने जब घर का कमरा देखा तो अलमारी टूटी हुई मिली। लॉकर से दो सोने की माला और एक स्मार्टफोन गायब मिला। बीते रोज बेलणी के एक घर में चोरों ने ज्वैलरी और कैश की चोरी के साथ ही दो शराब की बोतलें मिलीं थीं।
एक हफ्ते पहले बेलणी में चोरों ने एक घर से 10 लाख कैश और चार लाख के गहनों पर पर हाथ साफ कर दिया था। दोनों घरों में शादी होने वाली थी। ऐसे में घर में शादी के लिए सामान और गहने रखी हुए थे। जिला मुख्यालय में चोरी की बढ़ती घटनों से लोगों में गुस्सा है।